Hair Fall in Monsoon गुड़हल के फूलों से बना ये खास तेल अपनाएं; बालों का झड़ना हो जाएगा कम 


0

मानसून का मौसम जहां ठंडक और राहत लेकर आता है, वहीं यह स्किन और बालों के लिए कई परेशानियां भी खड़ी कर देता है। खासतौर पर बालों का झड़ना (Hair Fall in Monsoon) इस मौसम में एक आम समस्या बन जाती है। हवा में बढ़ी नमी और स्कैल्प में पसीना जमने की वजह से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और फ्रिज़ी भी हो जाते हैं। 

ऐसे में अगर मानसून में हेयर फॉल से आप परेशान हैं तो आयुर्वेदिक उपाय के तौर पर गुड़हल के फूलों से बना हेयर ऑयल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर यह तेल बालों को न केवल पोषण देता है, बल्कि उन्हें मजबूत, चमकदार और घना भी बनाता है। 

गुड़हल के फूल: बालों के लिए औषधि 

गुड़हल यानी हिबिस्कस के फूलों में विटामिन C, एमिनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये तत्व बालों की जड़ों को मज़बूती देते हैं और स्कैल्प में रक्त संचार बढ़ाकर बालों की ग्रोथ को बेहतर कर मानसून में हेयर फॉल कम करता है |

गुड़हल के प्रमुख फायदे: 

  • बालों का झड़ना कम करता है 
    पोषक तत्व बालों के रोमछिद्रों को मजबूती प्रदान करते हैं।          
  • डैंड्रफ को दूर करता है 
    इसके एंटी-फंगल गुण स्कैल्प की खुजली और रूसी से राहत दिलाते हैं। 
  • बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है 
    गुड़हल स्कैल्प को एक्टिव बनाता है, जिससे बाल लंबे और घने बनते हैं। 
  • असमय सफेद बाल
  • नियमित उपयोग से बालों की प्राकृतिक रंगत बनी रहती है और समय से पहले सफेद नहीं होते। 

कैसे बनाएं गुड़हल का तेल? 

आवश्यक सामग्री: 

  • 10-12 ताजे गुड़हल के फूल 
  • आधा कप नारियल तेल या तिल का तेल 
  • 5-6 करी पत्ते 
  • 1 चम्मच मेथी दाना 

बनाने की विधि: 

  1. सबसे पहले गुड़हल के फूलों की पंखुड़ियों को धोकर अच्छी तरह सूखा लें। 
  1. एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें फूलों की पंखुड़ियां डाल दें। 
  1. धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं। 
  1. अब इसमें करी पत्ते और मेथी दाना भी मिला दें। 
  1. मिश्रण को ठंडा होने दें और छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें। 

तेल लगाने का तरीका: 

  • हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल से स्कैल्प पर हल्के हाथों से मालिश करें। 
  • इसे कम से कम 30 मिनट तक स्कैल्प पर लगा रहने दें। 
  • माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। 

इस तेल के नियमित इस्तेमाल से मानसून में हेयर फॉल कम होगा, और बाल न सिर्फ घने और मजबूत बनेंगे बल्कि उनमें प्राकृतिक चमक भी आएगी। 

निष्कर्ष: 

बारिश के मौसम में अगर बालों की सेहत बिगड़ रही है, तो महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने से बेहतर है कि आप गुड़हल के फूलों से बना यह घरेलू तेल आज़माएं। यह एक नेचुरल, आसान और प्रभावी तरीका है बालों को पोषण देने और मानसून में हेयर फॉल रोकने का काम करता है। 


Like it? Share with your friends!

0
soochnachakra

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *